नई जिंदगी ..नया सफ़र ..
नयी राहें, तुम हमसफ़र..
नया विश्वास, नई उम्मीद..
नये सुर, तुम पावन संगीत..
नया आसमां , नया बादल
नई उडान, साथी तुम्हारा आंचल.
नई उमंग , नई आशाएं
तुम्हे दर्शाती हथेली की नई रेखाएं..
सब नया नया है , क्यूंकी ...
गिर पडी है केंचुली पुराने जिस्म की..
तुम ही गवाह हो इस मंगल रस्म की ..
No comments:
Post a Comment