Saturday, April 10, 2010

...

कुछ आस-पास है, कुछ सोचा हुआ कहीं
कुछ छिनके लाया हूं, कुछ फ़सा हुआ कहीं

साहिल पे कुछ निशान बनते है बिखरते है
मेरा भी निशान है, कुछ बिखरा हुआ कही

आसमां से लेके जमीं तक निला है जहां
जमीं पे क्यूं काला, कुछ उजला हुआ कहीं

दिन गुजरे है, मगर दिल मे तारीख वही हैं
एक ही पन्ना उंगलियों मे अटका हुआ कहीं

सांसे अब लौटके आ रही है थोडी थोडी
किसी ने कल देख लिया उडता हुआ कही

2 comments:

Anonymous said...

Kavita chan ahe. Avadli.
Marathit ka nahi karit kavita.
Tumchich ahe na.
Marathit liha. Amhala vachayla avdel.
Rag nasava.
Janpune. varun bodh hot nahi navacha.
Sharad.21/4/2010

Janpune said...

mast re !