नमस्कार ... आज खोया खोया चांद सिनेमा पाहुन येताना काही सुचले.. आपल्यासोबत शेअर करावेसे वाटले .. तरी आपल्या प्रतिक्रिया द्याव्यात .. ..
देखा है हमने भी
जिंदगी को इतराते हुए
खुशहाल वादियों मे
दिल को लहराते हुए.........
दिल की तो आदत सी है
ख्वाहिशें सजाने की
रोज बह जाते है पर
नये ख्वाब देखने की
देखा है हमने भी
आंसुओ को शरमाते हुए...........
यूं आसान नही है
गम से मुह मोड लेना
एकसी सजावट हर वक्त
चेहरे पे बनाये रखना
देखा है हमने भी
दिल को पुराने जख्म कुरेदते हुए........
हमे कोई शिकवा नही
ये जिंदगी तो खेल है
रोज नये नये सवाल
कभी पास, कही फ़ेल है
देखेंगे हम भी जरूर
तकदीर को मुस्कुराते हुए
फ़िरसे जिंदगी को इतराते हुए
खुशहाल वादियों मे
दिल को लहराते हुए.....
1 comment:
hi Abhi
tula kashya suchatat re etkya chan kavita ??? ur really nice
Post a Comment